top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

देहरादून: सहसपुर पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार




देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने नशे की रोकथाम तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को नाजायज 5 लीटर कच्ची शराब तथा भट्टी (शराब बनाने के उपकरण) के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी देहरादून द्वारा नशे की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान,एवम अवैध क्रियाकलापों के संदर्भ में धरपकड़ अभियान चलाये जाने के संदर्भ में निर्देश जारी किए गए थे। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी विकास नगर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सहसपुर के द्वारा प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इसी क्रम में बुधवार को पुलिस चौकी सभावाला थाना सहसपुर टीम द्वारा एक व्यक्ति विक्रम सिंह उर्फ पोला पुत्र जबर सिंह निवासी गैरों मोहल्ल थाना सहसपुर जनपद देहरादून को 5 लीटर कच्ची शराब भट्टी तथा शराब बनाने के उपकरणों सहित आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर थाना हाजा पर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया।


bottom of page