top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

मुलायम सिंह के जन्मदिन पर समाजवादी रसोई ने कराया भंडारा

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने किया भंडारे का शुभारंभ

लखनऊ, सोशल टाइम्स । "हर घर में खुशहाली हो और सब खुश हों, फिर बुलाइयेगा हम भी आपके घर आएंगे जैसे आज सब ने मेरा जन्मदिन मनाया है। ऐसे ही हम सब मिलकर आप का जन्म दिन मनाएंगे।" ये विचार और भावनाएं समाजवादी पार्टी के संरक्षक व संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री मुलायम यादव ने जन्मदिन पर उमड़े जन सैलाब देखकर कही। इस दौरान पार्टी कार्यालय पर आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम में मंच पर पहुँचते ही अपने नेता की एक झलक पाने को हर कार्यकर्ता बैचेन दिखा। कुछ दूर से ही हाथ हिलाकर तो कुछ मंच पर जाकर लोगों ने नेता जी से आशीर्वाद लिया व उनके दीर्घायु की कामना की।

इसके बाद मंच पर ही युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने 83 किलो का लड्डू नेता जी मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव व प्रो. रामगोपाल यादव के कर कमलों से कटवा कर आशीर्वाद लिया व सभी ने दीर्घायु की कामना की। नेता जी पर बने गानों की गूंज से पूरा समारोह व लोग खुश दिखे। इसके बाद कार्यालय गेट के सामने समाजवादी रसोई के तत्वावधान में युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव के देख रेख में लगाए गए भंडारा पंडाल पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पहुँचकर लोगों को मिष्ठान देकर भण्डारे का शुभारंभ किया। लोगों ने खूब जमकर पूड़ी, सब्जी, कढ़ी, चावल व बूंदी का लुत्फ उठाया और नेताजी के दीर्घायु की कामना की। इस दौरान बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र यादव जीतू, विनोद यादव भानु, प्रदेश सचिव शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, शेखर यादव, पीएन मिश्र, धनपाल यादव, मुकेश यादव, शैलेन्द्र वर्मा, इमरान खान, मोनू जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

bottom of page