top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

एसआरएस यादव की पुण्यतिथि पर समाजवादी रसोई ने किया भंडारे का आयोजन

प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने दी बाबू जी को श्रद्धांजलि

लखनऊ, सोशल टाइम्स। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय प्रभारी रहें स्व० एसआरएस यादव की पुण्यतिथि पर विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। समाजवादी रसोई ने सपा प्रदेश कार्यालय पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने एसआरएस यादव को श्रृद्धांजलि अर्पित कर भंडारे की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बाबू जी हमेशा अमर रहेंगे और उनका योगदान पार्टी सदैव याद रखेगी। वहीं समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी रसोई के संचालक विकास यादव ने कहा कि बाबू जी के सिखाए हुए रास्ते पर हम सभी चलते हैं। उनका प्रबंधन और सुशासन सबसे अच्छा रहा है। उन्होनें बताया कि भंडारा सुबह 9 बजे शुरू हुआ था और वे पूरे दिन चला। एसआरएस यादव की मृत्यु का एक वर्ष 7 सितम्बर को पूरा हुआ था, इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए और उनको श्रद्धांजलि देते हुए भंडारे का आयोजन किया गया।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य और सपा कार्यालय प्रभारी श्रीराम सिंह (एसआरएस) यादव का पिछले वर्ष संक्रमण के चलते बीती रात निधन हो गया था।वह 87 वर्ष के थे। वह बाबूजी के नाम से जाने जाते थे और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शामिल रहे थे। मुलायम सिंह यादव जब पहली बार मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एसआरएस को अपना विशेष कार्याधिकारी यानी ओएसडी बनाया था। उनके संघर्ष को याद करते हुए समाजवादी रसोई ने भंडारा किया। श्रद्धांजलि सभा में अरविन्द कुमार सिंह (एमएलसी) एवं डाॅ0 राजपाल कश्यप (एमएलसी), रामशंकर यादव, विकास यादव, सिद्धार्थ सिंह, प्रदीप तिवारी, दिग्विजय सिंह ‘देव‘ डाॅ0 राम करन निर्मल, अनीस राजा, के.के. श्रीवास्तव, डाॅ0 हरिश्चंद्र यादव, जितेन्द्र सिंह ‘जीतू‘, अनूप बारी, अकरम सिद्दीकी, लक्ष्मी नाथ कश्यप, डाॅ0 मरगूब कुरैशी आदि लोग उपस्थित रहें।

bottom of page