top of page
  • Writer's pictureएजेंसी

फोरलेन पर धू-धू कर जली स्कार्पियो गाड़ी


जौनपुर (न्यूज ऑफ़ इंडिया) कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर बटौउवा गांव स्थित लखनऊ- वाराणसी फोरलेन पर शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे बरात से वापस आ रही एक स्कार्पियो गाड़ी आग का गोला बनकर राख हो गयी। वही स्कार्पियो में सवार सभी बराती बाल-बाल बच गये।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर खुर्द गांव निवासी राजेश व पवन खरवार के यहां से बरातियों को लेकर चालक निकेश निषाद सिंगरामऊ के केवटली गांव गया था। वहां से वापस लौटते समय वह सरोखनपुर बटौवा गांव स्थित लखनऊ -वाराणसी फोरलेन पर पहुंचा था कि शार्ट शर्किट से इंजन से धुआं निकलने लगा चालक गाड़ी किनारे खड़ी कर बोनट खोला तो अंदर से तेज लपटें निकलने लगी। जिसे देखते ही गाड़ी में सवार कुल सात बराती नीचे उतर कर भागने लगे। चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी धूं-धूं कर जलने लगी। इस दौरान बाईपास पर दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह मौके पर पहुंच गए हालांकि तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

bottom of page