top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

मुख्तार अंसारी के गुर्गे की तलाश जारी



लखनऊ। मुख्तार अंसारी के करीबी व एंबुलेंस मामले के आरोपी मो. शाहिद की तलाश में बाराबंकी पुलिस ने लखनऊ में कई ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान उसकेवजीरगंज स्थित आवास के अलावा दो अन्य स्थानों पर तलाशी ली गई। पुलिस ने घर पर मिले नौकर को हिरासत में लेकर घंटो पूछताछ की। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया था।


बता दे कि बाराबंकी नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह की टीम ने बुधवार को एंबुलेंस मामले के आरोपी व मुख्तार अंसारी के करीबी इनामी गुर्गे आनंद यादव को गिरफ्तार किया था। उससे लंबी पूछताछ के बाद कई सुराग हाथ लगे। आनंद से मिले सुराग से पुलिस भी एक बार भरोसा नहीं कर सकी। आनंद ने बताया कि पंजाब में जेल से कोर्ट में पेशी के दौरान जाते समय एंबुलेंस में अवैध हथिसयारों का जखीरा रखा जाता था। एंबुलेंस प्रकरण में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आनंद फरार चल रहा था।


bottom of page