top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सेलाकुई और रानीपोखरी पुलिस ने ईद- उल- फितर के दृष्टिगत आयोजित की गोष्ठी


देहरादून। ईद-उल-फितर त्यौहार के दृष्टिगत थाना सेलाकुई पुलिस और रानीपोखरी पुलिस द्वारा सीएलजी सदस्यो व विभिन्न धर्मो के सम्भांत व्यक्तियो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गुरुवार को सेलाकुई क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रांत व्यक्तियों मौलवियो तथा सीएलजी सदस्यो विभिन्न धर्मो के गणमान्य व्यक्तियो की थाना सेलाकुई पर गोष्ठी ली गई तथा आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार के सम्बन्ध में वार्ता की गई । सभी के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये, दौराने गोष्ठी सभी उपस्थित सम्भांत महानुभावो को उक्त त्यौहार को आपसी भाईचारा व शौहार्द पूर्वक मनाने हेतु हिदायत किया गया तथा सभी को सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन का अनुपालन करने तथा उसके सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने व मास्क का प्रयोग करने हेतु हिदायत किया गया।


साथ ही सभी को कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपना तथा अपने परिवारजनों का ख्याल रखने हेतु अवगत कराया गया।


सभी को हिदायत दी गई कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें छोटी से छोटी बात को पुलिस प्रशासन तक पहुंचाये तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवं प्रशासन का साथ देने हेतु आवाहन किया गया जिसमें सभी के द्वारा उपरोक्त त्यौहार को सकुशल संपन्न करने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने हेतु पूर्ण आश्वस्त किया गया।

वहीं त्यौहार के दृष्टिगत थाना रानीपोखरी पुलिस ने भी सीएलजी सदस्यो व विभिन्न धर्मो के सम्भांत व्यक्तियो के साथ गोष्ठी का आयोजन किया।


गुरुवार को थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत समस्त मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रांत व्यक्तियों मौलवियो तथा सीएलजी सदस्यो विभिन्न धर्मो के गणमान्य व्यक्तियो की थाना रानीपोखरी पर गोष्ठी ली गई तथा आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार के सम्बन्ध में वार्ता की गई ।

bottom of page