top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

एलडीए को 5 -2 से हराकर सिद्धार्थ ग्लोबल बना चैम्पियन


लखनऊ, सोशल टाइम्स। डिवाइन स्पोर्ट्स सेवन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल की टीम ने एलडीए एफसी को 5-2 से हराकर कप अपने नाम किया। रविवार को मलिहाबाद में आयोजित हुए प्रतियोगिता में 10 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया। जिसमे पहले सेमीफाइनल में सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल की टीम ने सिग्नेचर एफसी को 2-1 से पराजित किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में एलडीए एफसी ने चौक एफसी को पेनैल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबले में ने को से हराकर विजई प्राप्त की। टूर्नामेंट में पहली और दूसरी नंबर की टीम को नगद प्राइज से नवाजा गया। उक्त प्रतियोगिता युवा फुटबॉल खिलाड़ी स्वर्गीय तुषार मिश्रा के नाम पर आयोजित हुई थी। टूर्नामेंट में तुषार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।डिवाइन स्पोर्ट्स के संचालक शुभांकर भानु ने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम तुषार को याद किया गया है और हमेशा की तरह डिवाइन स्पोर्ट्स ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान किया है। पुरुस्कार वितरण सिद्धार्थ ग्लोबल स्कूल के एमडी प्रमोद सिंह व दिवंगत तुषार के माता पिता द्वारा किया गया। इस दौरान डिवाइन स्पोर्ट्स के हेड कोच अभिषेक मिश्रा, पंकज सिंह, तुषार, प्रशांत, आदित्य आदि लोग उपस्थित रहें। बता दें कि इस दौरान एक भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमे खिलाडियों व अन्य लोगो ने भोजन ग्रहण किया।

bottom of page