ब्यूरो
एक रथ पर सवार हुआ समाजवादी कुनबा

लखनऊ, सोशल टाइम्स। समाजवादी पार्टी का कुनबा एक साथ एक रथ पर सवार हुआ। दरअसल बात हो रही है सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की।
इटावा में गुरुवार को समाजवादी विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव के साथ नेताजी मुलायम सिंह एवं शिवपाल सिंह यादव भी रथ पर सवार होकर जनता का अभिवादन कर रहे थे। इटावा में हुई यात्रा में शिवपाल यादव व अखिलेश यादव ने रथ पर चढ़कर एक साथ पार्टी का प्रचार किया। वहीं मुलायम सिंह यादव रथ में बैठे नज़र आये। मुलायम के बगल में शिवपाल और दूसरी तरफ अखिलेश को एक साथ देखकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला।
माना जा रहा है कि इस यात्रा से सपा ने अपनी एकता का सन्देश देने का प्रयास किया है। भाजपा की तरफ से लगातार शिवपाल की नाराज़गी को लेकर सपा पर वार किया जा रहा था लेकिन शिवपाल ने जनता के बीच अखिलेश के साथ होकर साफ़ सन्देश दिया है।