ब्यूरो
सैकड़ों वकीलों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक हुआ सपा प्रत्याशी का नामांकन
लखनऊ से विजय लक्ष्मी ने किया नामांकन

लखनऊ, सोशल टाइम्स। ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए प्रत्याशी के तौर पर समाजवादी पार्टी से विजय लक्ष्मी का नामांकन सफलतापूर्वक हुआ। लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव ‘जीतू’ के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों की उपस्थिती में नामांकन सम्भव हुआ। नामांकन के पश्चात विजय लक्ष्मी ने कहा कि निश्चित रूप से चुनाव मैं ही जीतूँगी। वहीं जीतू यादव ने बताया कि कई जिलो में सपा प्रत्याशियों को नामांकन नही करने दिया गया है। भाजपा प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है।
वहीं कई जिलो में आरोप लगें कि भाजपा सरकार के दबाव में प्रशासन ने सपा प्रत्याशियों का नामांकन नही होने दिया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ज़िला अध्यक्षों को बर्खास्त कर दिया।