संवाददाता
एसपी सिटी ने चौकी प्रभारियों के साथ की औचक मीटिंग

नैनितल। एसपी सिटी हल्द्वानी हरबन्स सिंह ने रात्रि 12:40 बजे में कोतवाली हल्द्वानी के चौकी प्रभारियों के साथ औचक मीटिंग की गई। मीटिंग के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा समस्त चौकी प्रभारी को निम्न दिशा निर्देश दिए गए।
चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने चौकी क्षेत्र में रात्रि के दौरान प्रभावी गश्त कर क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाएं। पर्यटन सीजन को देखते हुए सभी चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ–साथ यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त रखेंगे। वीकेंड के दौरान निर्धारित किए गए रूट डाइवर्जन को शत प्रतिशत पालन कराएंगे। सभी चौकी प्रभारी अपने–अपने चौकी क्षेत्र के हाईवे तथा अन्य मार्गों पर पड़ने वाले मुख्य मुख्य चौराहों व हेवी ट्रैफिक स्पोटों पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर प्रभावी चेकिंग तथा यातायात व्यवस्था दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे। हल्द्वानी सिटी में सभी हाईवे/सिटी पेट्रोल कार किसी भी आपातकालीन परिस्थिति से निपटने तथा उपद्रवियों पर अंकुश लगाए जाने के लिए लगातार रनिंग में रहेंगी।