ब्यूरो
सेवा में सपा की मुहीम जारी, समाजवादी रसोई की गाड़ी भी तैयार

लखनऊ। सेवा में सपा की मुहिम लगातार चल रही है। सोमवार को पुनः समाजवादी रसोई ने जरूरतमंदो एवं ग़रीबों तक खाना पहुँचाया। रसोई संचालक सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि समाजवादी रसोई की गाड़ी भी तैयार हो चुकी है। लोगों तक खाना पहुँचता रहेगा। गाड़ी में सवार हो कर लाल टोपी में अखिलेश जी के सिपाही सेवा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि ‘सेवा में सपा’, ये मुहीम निरंतर चलेगी और भूँको का पेट भर्ती रहेगी। ट्रामा सेंटर, मेडिकल कालेज व अन्य जगाहों पर खाना बाटा गया।

बीते मंगलवार से शहर में समाजवादी रसोई चल रही है। इसकी शुरुआत अखिलेश यादव के निर्देशन में हुई है। हनुमान मंदिर में चल रही ये रसोई प्रतिदिन हज़ारों लोगों का पेट भर रही है। साथ ही मंगलवार को इसके तत्वाधान में भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।