top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

'सेवा में सपा' : निरंतर चल रही सामाजवादी रसोई


लखनऊ। बुधवार को सामाजवादी रसोई के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के गेट न. 2, गांधी वार्ड, रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग एवं ट्रामा सेंटर में तीमारदारों व स्टाफ वर्कर्स को भोजन उपलब्ध कराया गया। पक्का पुल के पास गोमती नदी के किनारे स्थित हनुमान मंदिर में रसोई निरंतर चल रही है। रसोई का आयोजन सपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव द्वारा कराया जा रहा है। विकास ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में सामाजवादी रसोई की संकल्पना की शुरुआत हुई। इसके अंर्तगत ये लक्ष्य रखा गया है कि कोई भी गरीब व ज़रूरतमंद व्यक्ति भूखा नहीं रहे। उन्होंने बताया कि यह हमारा संकल्प है कि 'सेवा में सपा' के नारे के साथ समाजवादी रसोई निरंतर चलती रहेगी और गरीबो, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराती रहेगी।


इस दौरान जितेंद्र यादव, विकास श्रीवास्तव, इमरान खान, शैलेंद्र वर्मा, अभिषेक, आलोक यादव व अन्य लोग मौजूद रहें। बता दें कि मेडिकल कॉलेज के अलावा अन्य जगाहों पर तीमारदारों एवं सड़कों पर रह रहें गरीबो में भी भोजन वितरण किया जा रहा है।

bottom of page