संवाददाता
दीपांशु यादव को सपा ने बनाया सिधौली विधानसभा प्रभारी

लखनऊ, सोशल टाइम्स। उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक घमासान चरम पर है। सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी प्रमुख सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी अपने फ्रंटलों के पदाधिकारियों को विधानसभावार ज़िम्मेदारी सौंपते हुए हर सीट को जीतने का लक्ष्य बनाकर चल रही है। इसी कड़ी में रविवार को सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल ने प्रदेश सचिव दीपांशु यादव को सीतापुर की सिधौली विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। दीपांशु मंगलवार को जिला कमिटी के साथ बैठकर डोर टू डोर अभियान के तहत पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे।
सिधौली विधानसभा की आरक्षित सीट से सपा ने हरगोविंद भार्गव को मैदान में उतारा है। बता दें कि भार्गव 2017 में बीएसपी के टिकट से भाजपा लहर में भी चुनाव जीतकर आये थे। मगर पिछले साल ही उन्होंने बसपा से इस्तीफा देते हुए सपा जॉइन कर ली।