ब्यूरो
सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने नामावली आवेदन केंद्रों का लिया जायजा
अखिलेश का यूथ जिताएगा बूथ: किरणमय नंदा

कन्नौज, सोशल टाइम्स। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने मतदान नामावली में आवेदन को लेकर बूथ पर चल रहे अभियान को जांचा परखा। वहां पहुंचकर उन्होंने बीएलओ से जानकारी ली व वहां आवेदन के लिए आए लोगों से भी बातचीत की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा व युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव शनिवार को दोपहर क्षेत्र के हुमैरा कालेज व मुस्लिम मोहमदिया इंटर कालेज पहुँचे। जहाँ उन्होने बीएलओ व वहां खड़े लोगों से नामावली के सम्बन्ध में जानकारी ली। वहां पर लोगों से ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की। इसके बाद वहां पहली पर मतदान करने के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं से चुनाव के माहौल पर चर्चा की। कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में युवाओं को आगे आना होगा। इसके बाद पार्टी कार्यालय पहुँच कर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मिले। तदोपरांत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने कहा कि बीजेपी का झूठ लोगों के समझ में आ गया है। अब बीजेपी की विदाई निश्चित है। उन्होंने कहा कि लोगों ने ठान लिया है कि इसबार समाजवादी की सरकार व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ही बनाना है।
वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिन्ना के बारे में पूछना है तो वरिष्ठ नेता आडवाणी जी से पूछिए उन्होंने तो जिन्ना पर पूरी किताब लिखी है उनसे बेहतर उन्हें कौन जानता है। उन्होंने कंगना रानावत के बयान को पब्लिक स्टंट बताया। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी तो कुछ लोगों को इस सरकार में मिली है,लूट- भ्रष्टाचार करने की।जहां बीजेपी के कुछ करीबी उद्योगपति मौज काट रहे हैं। औने-पौने सरकारी सम्पत्ति को खरीद रहे हैं। वहीं बेचारी जनता व किसान रोटी- रोजगार को लेकर परेशान है। इनकी सरकार में मांग करने पर किसानों को गाड़ी के टायरों से कुचल दिए जा रहे हैं। तो वहीं अन्य जो सरकार की नीतियों का विरोध करते हैं उनपर फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस से मरवा दे रहे हैं। बीजेपी लोकतंत्र, मानवाधिकार सब खत्म कर देना चाहती है। इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि जनता आखिर कब तक इस तानाशाह सरकार की सहेगी। हर वर्ग परेशान है। महंगाई , बेरोजगारी, एकदम चरम पर है। इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष कलीम खान, शेखर यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।