top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

बंदी की मौत पर सपाइयों में उबाल, निकाला पैदल मार्च

परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की मांग ...

फर्रुखाबाद, सोशल टाइम्स। समाजवादी पार्टी ने जिला कारागार फतेहगढ़ में निरुद्ध बन्दी सन्दीप कुमार यादव के इलाज में घोर लापरवाही के कारण मृत्यु हो जाने की घटना पर विरोध दर्ज कराते हुए हजारों की संख्या में सपाइयों ने शुक्रवार को सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा के निर्देश पर युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव की अगुवाई में पैदल मार्च निकालकर राममनोहर लोहिया के प्रतिमा के समीप बैठ कर मौन धारण कर प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा कि बन्दी की मृत्यु से गुस्साए अन्य बन्दियों के विरोध को जेल प्रशासन द्वारा बलपूर्वक दबाना निंदनीय है। इस दौरान जेल प्रशासन के द्वारा बन्दियों पर आंसू गैस छोडने एवं फायरिंग के चलते एक अन्य बन्दी शिवम राठौर की भी मृत्यु हो गई, मुख्यमंत्री योगी के बेलगाम अफसर कब किसे ठोंक दें, इसका कोई भरोसा नही। ज्ञापन में मांग कि गई की बीजेपी के ठोको नीति के शिकार हुए मृतक के परिजनों को न्याय व आर्थिक सहायता दी जाए। साथ ही घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरूद्ध तत्काल कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित हो। इस दौरान जिलाध्यक्ष महासचिव सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

bottom of page