top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

लखनऊ: टीले वाली मस्जिद पर नमाजियों से मिलीं सपा की मेयर प्रत्याशी


लखनऊ। राजधानी में समाजवादी पार्टी की महापौर पद की प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने शुक्रवार को टीले वाली मस्जिद पर अलविदा की नमाज अदा कर रहे लोगो से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि मैं लखनऊ के लोगों को याद दिलाना चाहूंगी कि यहां की परंपरा गंगा जमुनी तहजीब है। यहां एक साथ सारे त्यौहार मिलजुल कर मनाने की परंपरा चली आ रही है। इसी को फिर से ताजा करने के लिए यहां आई हूं। मैं मौलाना साहब से मिल कर आशीर्वाद लूंगी। जितने लोग यहां देख रहे उन्हें पता चलेगा कि नफरत के मुकाबले मोहब्बत की राजनीति कैसे होती है। लखनऊ की जनता हमारे साथ है।


इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, लखनऊ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव जीतू समेत पार्टी ने अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

bottom of page