संवाददाता
हरदोई: मल्लावां में हुई सपा की सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक

हरदोई। सामाजवादी पार्टी के मिश्रिख लोकसभा प्रभारी पूर्व मंत्री आरके चौधरी एवं समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मिश्रिख लोकसभा के प्रभारी विकास यादव की उपस्थित में शुक्रवार को मल्लावां में सपा की सैनिक सभा के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज यादव के आवास पर सैनिक प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर गहन चर्चा हुई। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए गए।
विकास ने कहा कि 2024 का चुनाव भाजपा हारने जा रही है, उसकी हार का रास्ता यूपी से ही जाएगा, यहां सपा उसे करारी शिकस्त देगी। उन्होंने कहा कि भले ही मिश्रिख सपा की परंपरागत सीट ना हो लेकिन इस बार हम ये सीट भी जीतने जा रहे है क्योंकि भाजपा के विरुद्ध आमजन में आक्रोश है।
उक्त बैठक के बाद दुर्गागंज में निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष हरपाल सिंह यादव के आवास पर भी एक मीटिंग हुई जिसमे संगठन विस्तार को लेकर विचार विमर्श हुआ। साथ ही एक बैठक अतरक्षा खुर्द गांव में सेक्टर प्रभारी सावेन्द्र के आवास की गई।
बता दें आरके चौधरी और विकास यादव को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिश्रिख लोकसभा का प्रभारी बनाया है, जिसको लेकर दोनों ही नेता क्षेत्र में गंभीरता के साथ सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।