top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

मनीष गुप्ता की हत्या के विरोध में सपा का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन


लखनऊ, सोशल टाइम्स। राजधानी में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने व्यापारी मनीष गुप्ता की हत्या के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित सपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोक झोक भी हुई। सपाइयों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को 2 करोड़ का मुआफजा दिया जाए और दोषी पुलिस वालो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने मृतक की पत्नी के लिए नौकरी तथा बच्चों को मुफ्त शिक्षा दिए जाने की भी मांग की। प्रदर्शन के दौरान उपस्थित लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव 'जीतू' ने कहा कि सरकार को दोषी पुलिस वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन के दौरान समाजवादियों की आवाज़ दबाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज करने का भी प्रयास किया। इस दौरान सपा नेता अनुराग भदौरिया, नगर महसचिव सौरभ यादव, अनीस राजा, चाँद सिद्दीकी, प्रशांत सिंह यादव आदि लोग उपस्थित रहें।

वहीं लखनऊ में मनीष गुप्ता की हत्या के विरोध में समाजवादी व्यापार सभा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन मनोचा, प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया, लखनऊ मंडल प्रभारी गणेश अग्रवाल, और समाजवादी व्यापार सभा लखनऊ नगर अध्यक्ष सुमित गुप्ता, नगर सचिव लल्लन यादव, सर्वेश कुमार यादव, आदि लोगों ने भी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सपा प्रवक्ता के अनुसार व्यापारियों के जुलूस को एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव ने रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर रोका जिसका विरोध करने के लिए सभी व्यापारी साथी वहीं धरने पर बैठ गए। कुछ नोक झोंक के बाद पवन मनोचा ने पुलिस को ज्ञापन दिया।

bottom of page