ब्यूरो
आज से सपा की समीक्षा यात्रा की शुरुआत
विभिन्न जनपदों में संगठन की होगी समीक्षा

लखनऊ, सोशल टाइम्स। आज से सपा की समीक्षा यात्रा की शुरुआत होगी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा और समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव यात्रा का नेतृत्व करेंगे। यात्रा के पहले चरण का शुभारंभ लखनऊ से होगा और यह यात्रा विभिन्न चरणों में मध्य जनवरी तक चलती रहेगी। पहले चरण में दोनों नेता रायबरेली, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही और वाराणसी का दौरा करेंगे। एक जिले में नेताओं का दो दिन का प्रवास होगा, जहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें जीत का गुरुमंत्र देंगे। पहले दिन जिले में विधानसभा वार पदाधिकारियों की बैठक करेंगे और दूसरे दिन जिला कार्यकारिणी और फ्रंटल संगठनों, जिलाध्यक्ष, विधायक-सांसद व पूर्व विधायक-सांसदों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे।