top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा का यूपी दौरा

जिलों में संगठन की स्थिति जानने के लिए करेंगे बैठकें

लखनऊ, सोशल टाइम्स। समाजवादी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज़ कर दी है। इसी क्रम में सपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद किरनमय नंदा 24 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2021 तक रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर और भदोही जनपदों में रहकर पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगे। नंदा सभी जगह प्रेस को भी सम्बोधित करेंगे।

सपा प्रवक्ता ने बताया कि प्रत्येक जनपद में नंदा दो दिन संगठन की स्थिति जानने के लिए बैठकें करेंगे। पहले दिन विधानसभावार विधानसभा के अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, महासचिव तथा सभी सेक्टर प्रभारियों के साथ बूथों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। दूसरे दिन जनपद में जिला कार्यकारिणी, सभी फ्रंटल संगठन के जिलाध्यक्ष एवं महासचिव, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 में आवेदक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं से संगठन पर चर्चा करेंगे।

bottom of page