ब्यूरो
2022 में सपा सभी नागरिकों को पूरी तरह मुफ्त टीका लगवाएगी- अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोरोना टीकाकरण के पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि 2022 में सपा सभी नागरिकों को पूरी तरह मुफ्त टीका लगवाएगी।
सरकार से मुफ्त टीकाकरण की मांग
सपा प्रमुख ने सरकार से भी मांग की कि हर नागरिक को मुफ्त में कोरोना का टीका लगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की माँग है कि सभी नागरिकों को निःशुल्क टीकाकरण का लाभ मिलना चाहिए।
विदेश से भी वैक्सीन मंगवाई जाए तथा देश में वैक्सीन उत्पादन बढ़ाने की क्षमता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं बच्चों के लिए भी टीके की व्यवस्था पर अभी से ध्यान दिया जाना चाहिए।
सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार का टीका उत्सव कहाँ मनाया जा रहा है, गांवों के लोग उसे ढूंढ रहे हैं। शहरों के टीका केंद्रों में टीकाकरण सुस्त चाल से चल रहा है। लोगों को समय से कहा-कब टीकाकरण होगा इसकी सूचना तक नहीं मिल पा रही है। भाजपा सरकार की अकर्मण्यता से जनता परेशान है। अस्पष्ट नीति और अव्यवस्थाओं के चलते हर ओर अफरातफरी का माहौल है।