top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

अखिलेश यादव ने बताया : सपा करेगी चाचा शिवपाल की पार्टी से गठबंधन


लखनऊ। मंगलवार को एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कहा कि वह किसी बड़े दाल से गठबंधन नहीं करेंगे। छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।


उन्होंने कहा कि वह प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया चाचा शिवपाल सिंह यादव के साथ भी गठबंधन करेंगे। जसवंत नगर विधानसभा सीट पर सपा कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी।  उन्होंने ये भी कहा कि जरूरत के मुताबिक प्रसपा के लोगों के लिए अन्य सीटों पर भी विचार किया जाएगा।


सपा प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के अलावा संजय चौहान की जनवादी पार्टी और केशव मौर्य की महान दल से साथ गठबंधन हो चुका है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव से भी सहयोग की उम्मीद है। यादव ने बताया कि स्वास्थ्य ठीक होने पर नेता जी मुलायम सिंह भी चुनाव प्रचार करेंगे।


bottom of page