top of page
  • Writer's pictureब्यूरो

विकास यादव की अध्यक्षता में हुई सपा कार्यकर्ताओं की बैठक

समाजवादी रसोई मनाएगी सपा अध्यक्ष का जन्मदिन

लखनऊ, सोशल टाइम्स। शनिवार को राजधानी के पक्का पुल स्थित हनुमान मंदिर पर समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव की अध्यक्षता में सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय हुआ कि समाजवादी रसोई के तत्वाधान में 1 जुलाई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर पूरे दिन भंडारा चलेगा। ‘अन्न दान, महान दान’ के उद्गघोष के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि सभी लोग अपने अन्न का एक निवाला दान करेंगे।


विकास ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे दिन सिर्फ़ ग़रीबों का पेट भरा जाएगा। सारे अस्पतालों में खाना ले जाकर बाँटा जाएगा। साथ ही चालीस किलो से ज़्यादा का केक काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई दी जाएगी। उन्होंने बताया कि समाजवादी रसोई अखिलेश जी के निर्देशन एवं प्रेरणा से ही चल रही है। हमारा संकल्प है कि अगला जन्मदिन अखिलेश यादव मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर मनाएँगे।



वहीं रोज़ की तरह समाजवादी रसोई ने ट्रामा सेंटर व अन्य जगाहों पर भोजन वितरण किया। हमेशा की तरह सेवा में सपा की गाड़ी के इंतेज़ार में बैठें लोगों ने खाना प्राप्त किया।

bottom of page