संवाददाता
श्रीनगर पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय, महिला को लौटाया खोया हुआ पर्स

पौड़ी, सोशल टाइम्स। पुलिस ने ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला का खोया हुआ पर्स लौटाया।
दरअसल जवोरी लाल कंडवाल शिक्षा विभाग में चतुर्थ कर्मचारी हैं। उनके द्वारा कोतवाली श्रीनगर पर आकर सूचना दी गई थी कि उनका पर्स जिसमें करीब पांच हजार रुपए, एटीएम कार्ड एवं अन्य दस्तावेज थे, वह गोलाबाजार श्रीनगर के आस-पास गिर गया है।
सूचना पर तत्काल थाना कार्यालय पर नियुक्त आरक्षी राजेन्द्र सिंह व आरक्षी सुन्दर सिंह द्वारा श्रीनगर गोलाबाजार के आस-पास काफी ढूंढ खोज करने पर जवोरी लाल कंडवाल का खोया हुआ पर्स मय धनराशि रु0 5,260/- मय दस्तावेज को वापस लौटाया गया।
उपरोक्त पर्स मय धनराशि दस्तावेजों के जवोरी लाल कंडवाल की पत्नी मीना देवी निवासी उपरोक्त को कोतवाली श्रीनगर में उनके सुपुर्द की गया। श्री जवोरी लाल कंडवाल व उनकी पत्नी श्रीमती मीना देवी द्वारा अपनी खोई हुई धनराशि व पर्स प्राप्त होने पर पुलिसकर्मियों की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया।