top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

नैनीताल: दीपावली के मद्देनजर एसएसपी ने दिए दिशा निर्देश


नैनीताल। आगामी दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए एसओ काठगोदाम ने मल्ला काठगोदाम चौकी में स्थानीय व्यापारियों तथा जन प्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग, आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आगामी दीपावली पर्व को सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए गएं हैं। जिस क्रम में गुरुवार को प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अध्यक्षता में मल्ला काठगोदाम चौकी में आगामी धनतेरस दीपावली भैया दूज के शुभ अवसर को शांतिपूर्ण तथा सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु

काठगोदाम क्षेत्र के समस्त व्यापारियों तथा जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग की गयी। मीटिंग के दौरान निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई।


सभी व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि वह अपनी दुकानों में सभी सुरक्षा उपकरण रखें तथा उनकी जांच अवश्य कर लें।


त्योहार के दौरान खरीदारी करने वाले व्यक्तियों से बाजार में भीड़भाड़ होने की दशा में बाजार में चोरी व लूट जैसी घटनाएं घटित होने की संभावना रहती है। जिसके लिए दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों से ऐसे चोरों व लुटेरों पर पैनी नजर रखी जा सकती है। सभी से अपनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त करने की अपील की गई।


दुकानों के बाहर अनावश्यक अतिक्रमण न किया जाय। नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही की जायेगी।


सभी दुकानदारों से अपील की गई की वे ग्राहकों को उनके वाहनों को निर्धारित पार्किग में लगाने को कहें। जिससे की पर्याप्त यातायात व्यवस्था बन सके।


किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना , संदिग्ध परिस्थिति व व्यक्तियों के संबंध में तत्काल डायल 112 तथा काठगोदाम थाने के दूरभाष पर पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।


सभी व्यापारियों तथा स्थानीय प्रतिनिधियों से अपील की गई की त्योहारों के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण बनाने हेतु स्थानीय पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।


गोष्ठी के दौरान चौकी प्रभारी फ़िरोज़ आलम, चौकी प्रभारी मनोज कुमार, चौकी प्रभारी त्रिभुवन जोशी, समस्त क्षेत्रीय व्यापारीगण तथा स्थानीय प्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे।




bottom of page