संवाददाता
एसएसपी हरिद्वार ने किया थाना बुग्गावाला का वार्षिक निरीक्षण

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बुग्गावाला थाने का वार्षिक निरीक्षण बुधवार को किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात प्रमेन्द्र डोबाल, क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला राकेश रावत, पेशकार, स्टेनो, थानाध्यक्ष बुग्गावाला प्रशान्त बहुगुणा आदि अधिकारी/कर्मगण मौजूद थे। एसएसपी द्वारा सर्वप्रथम सलामी लेते हुये गार्द का बारीकी से निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना कार्यालय, भवन/परिसर का निरीक्षण करते हुये थाना परिसर की भूमि ए अं आवासीय परिसर के हस्तांतरण आदि के निरीक्षण उपरांत जीपी लिस्ट का मिलान, पुराने लम्बित मालो के निस्तारण को व्यवस्थित करने हेतु महोदय द्वारा क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला को निर्देशित किया गया साथ ही लम्बित मालों व सरकारी सम्पत्ति का भौतिक सत्यापन करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया। उनके द्वारा थाना अभिलेखों को बारीकी से चैक करते हुए कुछ रजिस्टर नंबर 8 को अध्यावधिक न किए जाने पर आपत्ति प्रकट करते हुए क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष बुग्गावाला को निर्देशित किया कि वह यथाशीघ्र रजिस्ट्ररो को अध्यावधिक करते हुए अनुपालन से अवगत करायेंगे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी /थानाध्यक्ष बुग्गावाला को निर्देशित किया गया कि थाना गेट पर एक शिकायत पेटिका लगायी जाये। उसका एक रजिस्टर अध्यावाधिक करते हुए प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करेंगे। एसएसपी द्वारा थाने पर बनाये गये महिला डेस्क के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि महिला डेक्स पर प्रत्येक दशा में महिला कर्मचारी अवश्य नियुक्त किया जाये जिससे की महिला अपनी समस्यायें आसानी से रख सकें। साथ ही क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला को निर्देशित किया गया कि थाने पर जितनी भी विवेचनाएं एंव शिकायती प्रार्थना पत्र लम्बित हैं उन्हे गुण दोष के आधार पर समय से निस्तारण करवाना सुनिश्चित करेंगे। कर्मचारी मैस का भी निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई अच्छी पायी गयी। थानाध्यक्ष बुग्गावाला को निर्देशित किया कि वह मैस में कर्मचारियों हेतु समय से अलग-अलग मीनू के अनुसार खाना तैयार करवाया जाए। सीसीटीएनएस रूम में निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस कार्यों में नियुक्त पुलिसकर्मियों से उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा सीसीटीएनएस मे नियुक्त कर्मचारियो को निर्देशित किया गया कि जो सीसीटीएनस में जो कार्य अध्यावधिक नही है उन्हे तत्काल अध्यावधिक किया जाये एवं सीसीटीएनस कार्य मे कोई समस्या होने पर सीसीटीएनएस कार्यालय मे नोडल अधिकारी से सम्पर्क करे। एसएसपी द्वारा समस्त को अवगत कराया गया कि हमारा पुलिस बल जनता की सेवा एंव अपराध की रोकथाम के लिये बनाया गया है जिसमे हमे मेहनत व ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करते रहना चाहिये।