top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

नैनीताल: एसएसपी ने की थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी




नैनीताल। एसएसपी नैनीताल ने सोमवार को हल्द्वानी सर्किल के थाना प्रभारियों की गोष्ठी लेकर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।


एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट द्वारा हल्द्वानी सर्किल के प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, थानाध्यक्ष काठगोदाम, थानाध्यक्ष मुखानी तथा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा की गोष्ठी ली गई। गोष्ठी के दौरान सभी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने, लगातार वाहन चेकिंग किए जाने तथा सड़क दुर्घटनाओं में अंकुश लगाए जाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए।


बैठक के उपरांत बैंक ऑफ बड़ौदा हल्द्वानी के प्रतिनिधियों के द्वारा यातायात नियमों का पालन कराए जाने के लिए अपना महत्वपूर्ण सहयोग देते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के सौजन्य से स्लाइडिंग बैरियर भी नैनीताल पुलिस को दिए गए।



bottom of page