संवाददाता
एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह ने की मासिक अपराध गोष्ठी

पौड़ी। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने शुक्रवार वी.सी. के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी की। एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जनपद के अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। उनके द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना/ कार्यालयों में नियुक्त कर्मचारियों की समस्या सुनने के लिये एक दिन पूर्व मीटिंग लेने हेतु निर्देशित किया गया था। सर्वप्रथम सभी कर्मचारियों की समस्या सुनी गयी व सम्बन्धित प्रभारियों को समस्या का निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया। उनके द्वारा सभी पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने. अपना टर्न आउट उच्चकोटि का रखने, अनुशासन बनायें रखने व अपने काम में पारदर्शिता रखने के लिए निर्देशित किया गया ।
चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के सम्बन्धित थाना प्रभारियों को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियानचलाने तथा यातायात को सुचारू बनाये रखने हेतु य़थावश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सुगमता हो ।
जनपद के समस्त थानों पर माल मुकदमाती से सम्बन्धित मालों के निस्तारण करने हेतु डीजीसी./ पीओ. से समन्वय स्थापित जल्द से जल्द मालों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
पूर्व से चलाये जा रहे अज्ञात शवों की शिनाख्त अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया। थानों में दर्ज गुमशुदाओं की जल्द से जल्द तालश करने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को थानों में दाखिल वाहनों के निस्तारण करने हेतु त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद में घटित अपराधों एवं निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी एवं समस्त थाना/ चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वांछित/इनामी/मफरुर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, *लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण* करने, सीसीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण, एवं सीसीटीएनएस पर केस सॉफ्टवेयर के सभी फॉर्म्स को ऑनलाईन अद्यतन रखने,*महिला सम्बन्धी अपराधों, 112, साईबर अपराधो से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों/विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार त्वरित* कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानाक्षेत्रों के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने एवं जनता का पुलिस के साथ आच्छा समन्वय स्थापित किये जाने हेतु गांवों के लोगों के साथ समय-समय पर गोष्ठी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
थानों पर प्राप्त ऑनलाईन सीएम हेल्प लाईन से सम्बन्धित शिकायतों पर समय से नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया।समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आपराधिक गतिविधियों नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं ई-चालान मशीन से आँनलाईन के माध्यम से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
थानों को प्राप्त 112 सिटी पेट्रोल/ हाईवे पेट्रोल वाहनों का डायल-112 से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । समस्त थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब/कच्ची शराब/ नकली शराब, बनाने/बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
ऑनलाईन गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी आदि मौजूद रहे।