top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

डिवाइन स्पोर्ट्स फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मिट एफसी ने जीता फ़ाइनल

डिवाइन एफसी और ब्रैन एफसी सेमीफाइनल में हुए बाहर

लखनऊ, सोशल टाइम्स। शुक्रवार को राजधानी में डिवाइन स्पोर्ट्स के तत्वाधान में एक दिवसीय सेवन-ए-साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। केजीएमसी के एसपी ग्राउंड पर खेले गए मैचों में 15 टीमों में आपसी भिड़ंत हुई। उक्त प्रतियोगिता के मुख अतिथि पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर व्यस्तता के कारण सम्मिलित ना हो सकें जिसपर उन्होंने खिलाडियों के लिए शुभ संदेश भिजवाया। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सम्मिट एफसी ने डिवाइन एफ सी को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनायीं, वहीं दुसरे सेमीफाइनल में वुलव्स एफ सी ने ब्रैन एफसी को टाई ब्रेकर में 1-0 से हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद फ़ाइनल मुकाबले में सम्मिट एफसी ने वुलव्स एफसी को टाई ब्रेकर में 1-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। बेस्ट गोल कीपर निखिल बने, मैन ऑफ द टूर्नामेंट का किताब वफ़ा अब्बास को मिला। आयोजक एवं डिवाइन स्पोर्ट्स के संचालक शुभांकर भानु यादव, हेड कोच अभिषेक मिश्रा ने बताया कि खिलाडियों के हित के लिए डिवाइन स्पोर्ट्स सदैव तत्पर रहेगा एवं जल्द ही कुछ नया खिलाडियों के लिए किया जाएगा। टूर्नामेंट में लखनऊ बार के महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान विनोद यादव, राम नरेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहें। इसके अलावा प्रतियोगिता में सहयोगकर्ता प्रेम मिष्ठान भंडार के विनय यादव, एमआर ट्रेडर्स के मुकेश कुमार अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल एवं साड़ी भवन के आशीष गुप्ता, तुषार मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहें।

bottom of page