top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

देहरादून: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने किया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया


देहरादून। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा थाना चकराता जनपद देहरादून का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।


अर्द्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी । जिसके बाद थाना चकराता भवन,मैस, बैरिक/ थाना परिसर मे खडे लावारिस, मुकदमाती वाहन ,एम वी एक्ट के वाहन,आंगतुक रजिस्टर का निरीक्षण,आर्म्स-एम्युनेशन का निरीक्षण व थाना मालखाना ,मालखाना संपति आपदा राहत बचाव संबंधी उपकरण (लाइफ जैकेट,रस्सी,हेलमेट),बाडी प्रोटेक्टर आदि का निरीक्षण करते हुए थाना परिसर की साफ सफाई व कार्यालय के समस्त सरकारी अभिलेखो का अवलोकन एवं रखरखाव का निरीक्षण किया गया ।



bottom of page