top of page
  • Writer's pictureएजेंसी

सुरेश कुमार ने गौशाला में पहुंचाया 10 कुन्तल लौकी व कद्दू


न्यूज़ ऑफ़ इंडिया। कोंच नगर के प्रमुख समाजसेवी हर दिन बन्दरों को फल सब्जी खिलाने वाले योगाचार्य सुरेश कुमार गुप्ता ने कोंच नगर की गौशाला के लिए 10 कुन्तल लौंकी व कद्दू हाटा में गौशाला में गौवंशों के खाने के लिए दिए ताकि रोज रोज भूसा के अलावा उन्हें यह हरी सब्जी खाने को मिले और प्रोटीन भी मिल सके।

कोंच में सुरेश कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित हाटा की गौशाला में बेजुबान गौवंशों को खाने के लिए 10 कुन्तल लौकी व कद्दू की हरी सब्जी मंडी से ट्रैक्टर में लोड कराकर भेजने का काम किया। सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि गौवंशों को सब्जी खाने से उन्हें इस भीषण गर्मी में खूब विटामिन मिलेगा, साथ ही साथ हर दिन भूसा खाने से एक अलग स्वाद उन्हें मिलेगा। हाटा की गौशाला के व्यवस्थापक चिंटू शाण्डिल्य स्वयं नवीन फल सब्जी मंडी पर मौके पर आए और यहां से वह लौकी व कद्दू को ले गए। बाबू जी के इस कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। सुरेश कुमार गुप्ता के द्वारा गौशाला में गौवंशों को हरी सब्जियां कद्दू, लौकी खिलाने की इच्छा जिलाधिकारी से जताई थी। सुरेश कुमार गुप्ता ने अपने पुत्र राहुल गुप्ता एडवोकेट के साथ उरई जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात की और बताया कि आपके निर्देश पर जहां गाँव-गाँव से भूसा एकत्रित कर गौवंशों को खिलाने का काम किया जा रहा है। वहीं अगर गौवंशों को हरी सब्जियाँ लौकी, कद्दू व तोरई उन्हें डाली जाए तो उन्हें एक नया स्वाद तो मिलेगा ही साथ ही विटामिन भी मिलेगा। जिसके बाद जिलाधिकारी ने कहा ठीक है, आप हरी सब्जियां गौशाला में भिजवा सकते हैं। जिसके बाद सुरेश कुमार गुप्ता ने यह हरी सब्जियां लौकी, कद्दू आदि गौशाला में भेजने का काम किया। सुरेश कुमार गुप्ता द्वारा बड़ा मील में ही बंदरों को ऋतु फल के अलावा खीरा, ककड़ी, मक्का, केला, तरबूज आदि भी खिलाया जाता है। वह यह कार्य काफी समय से करते चले आ रहे हैं।

bottom of page