top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

टीजी-२‌ पदाधिकारियों ने आरवीपीपीकेएस में अपने विलय को किया खत्म

विद्युत तकनीक कर्मचारी एकता संघ की सदस्यता की ग्रहण

बरेली, सोशल टाइम्स। शनिवार को इंस्पेक्शन हाऊस में टी जी-२‌ के समस्त पदाधिकारियों/सदस्यो की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में मौजूद पदाधिकारियों ने बताया कि टीजी-२‌ ने अपने सदस्यों के हितों के लिए आरवीपीपीकेएस में विलय किया था परन्तु विगत विलय के वर्षों से हम जहां थे वहीं पर है जिसके कारण सदस्यों में रोष व्याप्त हो गया है। जिस कारण से पदाधिकारी अपने विलय को खत्म करते हुए पुनः विद्युत तकनीक कर्मचारी एकता संघ उ०प्र० की सदस्यता पुनः ग्रहण करते है । बैठक में टी जी-२‌ की जिले स्तर की एवं केन्द्र की समस्यायों के निवारण हेतु रणनीति बनाई गई है ।

उक्त बैठक में युनुस अंसारी,अमित चौधरी,ह्रिदेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, महेन्द्र कुमार,राम कुमार,फरई राम, सौरभ यादव,महेश प्रकाश, मुसर्रफ मिंया, राजीव कुमार, भूपेंद्र सिंह,रामलक्षन कुमार, सिमिर कुमार सिंह,गौतम कुमार,दिनेश चंद्र वर्मा, नंद किशोर, अरविंद कुमार, सौरभ राजपूत,आदिल मलिक, माहिर अलि तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित रहें।

bottom of page