top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

पौड़ी: थलीसैण पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार




पौड़ी। जनपद की थलीसैण पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार किया।


एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष थलीसैण सतेन्द्र भण्डारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी द्वारा जारी वाद संख्या- 174/2021, धारा 504, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त जगत सिंह पुत्र बुद्धि सिंह, निवासी ग्राम कफलगांव, पोस्ट ऑफिस उफरेखाल, थाना थलीसैण, जनपद पौड़ी गढ़वाल को पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मंगलवार को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।



bottom of page