top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

मंदिर में दानपात्र की चोरी करने वाले अभियुक्त तीन घंटो में गिरफ्तार


देहरादून। मंदिर के दानपात्र से चोरी करने वाले अभियुक्तों को कालसी पुलिस ने मात्र 3 घंटे गिरफ्तार कर लिया।


शनिवार की रात्रि को सुरेश चंद पुत्र श्रीचंद निवासी सहिया थाना कालसी ने थाना कालसी उपस्थित आकर लिखित सूचना दी कि सनातन मंदिर सहिया में अज्ञात चोरो द्वारा मंदिर में रखा दान पात्र चोरी कर लिया है, जिसमे करीब 3 वर्षो से आया हुआ दान का पैसा था, इस सूचना पर तत्काल थाना कालसी में चोरी से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया गया, तथा इसकी सूचना उच्चाधिकारीगणो को दी गई, उक्त चोरी के शीघ्र अनावरण हेतु थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई, टीम द्वारा घटना का निरीक्षण किया गया, क्षेत्र के पुराने प्रकाश में आए चोरों और नशेड़ी लोगो के संबंध में जानकारी की गई, तथा आसपास लगे सीसीटीवी भी चेक किए गए, पुलिस सूत्रों को भी लाभप्रद सूचना से अवगत कराने हेतु क्रियाशील किया गया, इसी क्रम में पुलिस टीम को सहिया में ही कल रात्रि को पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली कि दो लड़के पजीतिलानी रोड पर पुल के पास आग जलाकर कही जाने की फिराक में बैठे हैं तथा उनके पास एक स्टील का बॉक्स भी है, इस सूचना पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, दोनो लडको को पंजीतिलानी रोड पर सहिया से करीब 2किमी दूरी पर आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया, इनके कब्जे से एक स्टील का बॉक्स जिसको खोल कर देखा तो इसमें पैसे भरे हुए हैं, पूछताछ पर इन्होंने स्वीकार किया कि यह बॉक्स संनातन मंदिर से ही चुराया है, जिसको अभी तक नही खोल पाए थे, हम इसको खोलकर पैसे निकालने के लिए ही कस्बे से दूर यहां आए थे, कि पकड़े गए, ये दोनो नशे के आदि है। इनको माल सहित गिरफ्तार कर आज मान0 न्यायालय पेश किया जाएगा।



bottom of page