top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

जीतू यादव पर लिखी गयी पुस्तक 'अधिवक्ताओं के डायल 100' का हुआ विमोचन

सम्मान समारोह में लेखकों को किया गया सम्मानित

लखनऊ, सोशल टाइम्स। बीते सोमवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर लखनऊ बार एसोसिएशन के वर्तमान महामंत्री पर "अधिवक्ताओं के डायल 100" नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। किताब का विमोचन पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव वा सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया। यह किताब जीतू यादव जी के संघर्षशील जीवन पर लिखी गई है। जीतू के बारे में चर्चित बातों के अनुसार वह 24 घंटे पुलीस की तरह अधिवक्ताओं की सेवा में रहते है और फोन पर उपलब्ध रहते है। पुस्तक विमोचन के अवसर पर जित्नेद्र सिंह यादव 'जीतू' ने बताया कि यह किताब एक गरीब, मज़दूर परिवार के बेटे के संघर्ष को बताती है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है पाठकों को पुस्तक पढ़ कर प्रेरणा मिले और संघर्ष करने की सोच बढ़े। जीतू ने मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी एवं युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव का आभार व्यक्त किया और कहा कि पुस्तक विमोचन के लिए अपना समय देने प्रदान करने के लिए सभी आदरणीय नेताओं का धन्यवाद। बता दें कि इस किताब को एडवोकेट प्रियांक यादव और अभिनव ने लिखा है। किताब के विमोचन के बाद एक सम्मान समारोह का भी अयोजन किया गया जिसमे लेखक प्रियांक यादव और अभिनव पांडे को सम्मानित किया गया।

bottom of page