top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

बदमाशों ने दंपती के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज


मंगलौर, सोशल टाइम्स। बदमाशो द्वारा दंपती के साथ मारपीट कर गर्भवती महिला को छेड़ने की वारदात सामने आई है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एक ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उससे पुरानी रंजिश रखते हैं। लोगों ने सोमवार शाम घर में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से भाई व भाभी पर हमला बोल दिया। आरोप है कि उन्होंने भाभी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कपड़े भी फाड़ दिए। साथ ही दोनों को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।


ग्रामीण ने बताया कि भाभी सात माह की गर्भवती हैं, आरोपियों ने पेट में लात मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


उक्त मामले में कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि आदित्य, राजन, अक्षय, मोंटी और जगबीर निवासी मंडावली के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज, छेड़खानी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

bottom of page