संवाददाता
देहरादून: पुलिस ने किया किरायदारों का सत्यापन

देहरादून। सत्यापन अभियान के दृष्टिगत किरायेदारों/मजदूरों के विरूद्ध सत्यापन कर 04 मकान मालिकों का चालान कर 4,0000/= रूपये की धनराशि व रेली/ठेली के सत्यापन कर 09 चालान कर 2050/ रूपये की धनराशि वसूली गई।
जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के आदेशानुसार बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में निवास करने वाले मजदूर, रेडी, ठेली लगाने वाले तथा किराएदार आदि के सत्यापन के सम्बन्ध में 21 अप्रैल को 2 से 10 दिवसीय सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। उक्त आदेश के क्रम में एसएसपी देहरादून के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैन्ट टीम द्वारा गठित कर मंगलवार को अभियान के अनुपालन में सत्यापन सम्बन्धी विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कोतवाली कैन्ट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत बाल्मीकि बस्ती कौलागढ, जैन्तनवाला में निवासरत उत्तराखंड राज्य से बाहर के किरायेदारों का सत्यापन की कार्यवाही की गई जिसमें 04 मकान मालिकों द्वारा अपने घर पर रखे किरायेदारों का सत्यापन नही कराया गया जिनका चालान कर 40, 000/= रूपये जुर्माना वसूला गया तथा मजदूर/रेडी ठेली का सत्यापन कर 09 चालान कर 2250/रूपये की धनराशि वसूली गयी ।