संवाददाता
मोटरसाइकिल चोरी करके मुरादाबाद में बेचने वाला चोर गिरफ्तार

नैनीताल। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने मास्टर की से मोटरसाइकिल चोरी कर मुरादाबाद में बेचने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 26 मई की रात्रि वादी नीरज कुमार शर्मा ने अपनी मोटरसाइकिल संख्या UK-04X-5632 ओके होटल के सामने खड़ी की थी जिसे 27 मई की सुबह चोरी कर लिया गया। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा 268 /22 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी मंगल पड़ाव के सुपुर्द की गई। हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में चोरी की घटना का खुलासा करने हेतु तत्काल पुलिस टीमें गठित की गई टीम द्वारा घटनास्थल तथा होटल में लगे कैमरे चैक किया गया तो एक व्यक्ति जिसने काले रंग की टीशर्ट नीले रंग की जींस पहनी थी मास्टर चाबी लगाकर मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया। पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 29/5 /22 की रात्रि चेकिंग के दौरान घास मंडी के पास एक मोटरसाइकिल UK-04X-5632 को रोक कर अभियुक्त धीरज कश्यप पुत्र रक्षपाल कश्यप निवासी उत्तर उजाला साकिर कबाड़ी की दुकान के पास बनफूलपुरा को मय मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।