top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

चोरों ने हनुमान जी का मुकुट चुराया , समाजवादियों ने वापस पहनाया




लखनऊ। आलमबाग स्थित एक हनुमान मंदिर से चोरों ने चांदी का मुकुट और छत्र चोरी कर लिया था।


शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विकास यादव ने मंदिर में जाकर हनुमान जी की मूर्ति को नया मुकुट एवं छत्र पहनाया।


विकास ने बताया कि जब मैंने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को प्रकरण से अवगत कराया उन्होंने त्वरित हनुमान जी को नया मुकुट एवं छत्र पहनाने का आदेश दिया। शनिवार को हनुमान जी को मुकुट एवं छत्र पहना दिया गया है।


विकास ने कहा कि समाजवादी लोग कभी भी किसी धर्म का अपमान नही देख सकते। भाजपा सरकार में चोर अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि अब वो मंदिरों को भी नही छोड़ रहें। हिंदुत्व को राजनैतिक मुद्दा बनाने वाली भाजपा मंदिरों को सुरक्षित नही रख सकती।

bottom of page