संवाददाता
किसानों को आतंकवादी, आंदोलनजीवी कहने वालों की हार हुई: रामगोविंद चौधरी

लखनऊ, सोशल टाइम्स। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद देश में राजनीति तेज़ हो गई। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश के अन्नदाता किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, निठल्ले, नकली किसान, आंदोलनजीवी कहने वालों की हार हुई। सैकड़ों किसानों की शहादत के बाद उत्तर प्रदेश,पंजाब,उत्तराखण्ड में होने वाले चुनावों में वोट के लिए और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के बढ़ती लोकप्रियता से घबरा कर सरकार ने कृषि क़ानून वापस लिया है।