top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

सहारनपुर: चोरी की योजना बनाते पकड़े गए तीन शातिर चोर


सहारनपुर। थाना रामपुर मनिहारान द्वारा ऑपेरशन पाताल के तहत चोरी की योजना बनाते समय 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सी.एम.पी. मय जिन्दा कारतूस नाजायज चाकू व गुदाला लोहा बरामद किया गया है ।

सहारनपुर पुलिस द्वारा अवगत कराया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा जनपद में आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नकुड, सहारनपुर के कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर इस्लामनगर बाईपास रोड कस्बा रामपुर मनिहारन कब्रिस्तान के पास से चोरी की योजना बना रहे 03 शातिर चोर सलमान पुत्र याकूब निवासी सलेमपुर थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, असलम पुत्र नूरहसन निवासी नयी बस्ती मौ० महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर एवं मुर्सलीन पुत्र यामीन निवासी मौ0 महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर को एक सी0एम0पी0 मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो नाजायज चाकू व एक गुदाला लोहा सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।

bottom of page