संवाददाता
गंगा में डूबे तीन युवक

मुजफ्फरनगर, सोशल टाइम्स। मुजफ्फरनगर के तीन लोग उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में डूब गए।
पुलिस ने बताया कि ऋषिकेश गए पांच लोगों ने शनिवार शाम गंगा में स्नान करने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि गंगा में स्नान करते समय दीपक शर्मा (34), राजीव शर्मा (32) और आदित्य देव (34) उसमें डूब गए। दीपक और राजीव भाई थे।
उन्होंने बताया कि दीपक और राजीव के शव बरामद कर लिए गए हैं, लेकिन आदित्य का अभी पता नहीं चला है। पुलिस ने कहा कि तलाश अभियान जारी है।