ब्यूरो
आज समाजवादी रसोई के तत्वाधान में होगा विशाल भंडारे का आयोजन
सपा प्रदेश कार्यालय पर होगा आयोजन

लखनऊ, सोशल टाइम्स। आज समाजवादी रसोई सपा प्रदेश कार्यालय पर विशाल भंडारे का आयोजन करेगी। सपा कार्यालय के प्रभारी रहें स्व. एसआरएस यादव की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजन किया जाएगा। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं समाजवादी रसोई के संचालक विकास यादव ने बताया कि बाबू जी एसआरएस यादव को याद करते हुऐ इस भंडारे का अयोजन किया जायगा। उन्होनें बताया कि भंडारा सुबह 9 बजे से चलेगा और पूरे दिन चलता रहेगा। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सुबह 9 बजे एसआरएस यादव को श्रृद्धांजलि अर्पित करेंगे। एसआरएस यादव की मृत्यु का एक वर्ष आज पूरा हो जाएगा, इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए और उनको श्रद्धांजलि देते हुए भंडारे का आयोजन होगा। बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य और सपा कार्यालय प्रभारी श्रीराम सिंह (एसआरएस) यादव का पिछले वर्ष संक्रमण के चलते बीती रात निधन हो गया था।वह 87 वर्ष के थे। वह बाबूजी के नाम से जाने जाते थे और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी सहयोगियों में शामिल रहे थे। एक समय यह भी था कि उन्नाव निवासी एसआरएस यादव कोऑपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे। उसी दौरान वो मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आए। मुलायम सिंह यादव जब पहली बार मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने एसआरएस को अपना विशेष कार्याधिकारी यानी ओएसडी बनाया था। उनके संघर्ष को याद करते हुए समाजवादी रसोई भंडारा करेगी।