संवाददाता
पावर कारपोरेशन के संविदा कर्मियों के कार्मिक अनशन का आज तीसरा दिन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/ संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ के बैनर तले आज तीसरे दिन भी मुख्य अभियंता कार्यालय सिस गोमती बंगला बाजार लखनऊ पर क्रमिक अनशन जारी रहा।
जिसमें तालकटोरा के अधिकारियों द्वारा निर्दोष आउटसोर्स कर्मचारियों को कार्य से हटाने, जांच अधिकारी द्वारा तथ्यों को छुपाकर गलत जांच रिपोर्ट देने, मुख्य अभियंता के आश्वासन के बावजूद भी ई पहचान पत्र, सुरक्षा उपकरण व खंड के सक्षम अधिकारी द्वारा प्रमाणित परिचय पत्र न देने, इपीएफ की केवाईसी ना कराने, विवेक तिवारी, उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड दुबग्गा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई न करने, पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए 3 मई 2022 से होने वाली अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार को सफल बनाने का आवाहन किया गया।
बैठक में प्रदेश महामंत्री देवेंद्र कुमार पांडे, प्रदेश कार्यालय मंत्री सुशील कुमार, संगठन मंत्री अशोक उपाध्याय, जिला कार्यालय मंत्री गोपाल मिश्र सहित अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया।