संवाददाता
नैनीताल: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते यूं रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

नैनीताल। मुख्यमंत्री के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनता की सुविधा के लिए नैनीताल जिले में इस प्रकार रहेगी यातायात व्यवस्था।
आज पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड के हल्द्वानी भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनता की सुविधा तथा सुगम यात्रा के लिए नैनीताल पुलिस द्वारा ट्रैफिक डाइवर्जन किया गया है।
हल्द्वानी से पहाड़ी क्षेत्रों व जनपदों को जाने वाले वाहन प्रातः 9.00 बजे से भीमताल तिराहा से वाया ज्योलिकोट गेठिया होते हुए भवाली को भेजे जाएंगे।
मुक्तेश्वर से हल्द्वानी आने वाले वाहन समय 9.30 बजे के बाद खुटानी तिराहा से भवाली होते हुए वाया ज्योलिकोट हल्द्वानी भेजे जाएंगे।
आवागमन करने वाले बड़े वाहनों को भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गरमपानी, भवाली तथा खेड़ा काठगोदाम में रोका जाएगा। जिन्हे कार्यक्रम के उपरांत ही उनके गंतव्य स्थानों को भेजा जाएगा।