top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

हरिद्वार: शान्ति भंग के जुर्म में दो अभियुक्त गिरफ्तार




हरिद्वार। पुलिस ने शान्ति भंग करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।


पुलिस ने बताया कि 26 जून को दिन में को सूचना प्राप्त हुई गदरजुड़ा में दो पक्ष झगड़ा व मारपीट पर उतारू है। जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा मंगलौर संबंधित उप निरीक्षक बृजपाल सिंह को मौके पर पंहुचे जहां पर निम्नलिखित 2 व्यक्ति आपस में झगड़ रहे थे पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया परन्तु नही माने और उग्र होने लगे, मौके पर शान्ति भंग होने के अंदेशे से अन्य कोई चारा न देख अभियुक्त उपरोक्त को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया, यदि अभियुक्तगण को गिरफ्तार नही किया जाता तो अवश्यक कोई संज्ञेय अपराध कारित कर सकता था। अभि0गणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त में संजीव उर्फ संजू पुत्र मक्खन निवासी ग्राम गदरजुड़ा मंगलौर एवं कमल पुत्र कलीराम निवासी बूढ़पुर जट्ट शामिल हैं।


bottom of page