top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

हत्या में प्रयुक्त आला- ए - कत्ल सहित दो आरोपी गिरफ्तार


देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सोमवार को दो आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त आला- ए - कत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि रविवार को खुर्बुरा मोहल्ला देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर एसआई रवि प्रसाद घटनास्थल पहुंचे तो एक व्यक्ति कमरे में मृत अवस्था में पढ़ा था जिसके दोनों हाथ की कलाइयों पर गहरे चोटों के निशान थे तथा गले में भी नीलगू निशान थे।


परिजनो ने पूछताछ में बताया कि युवक ने हाथ की कलाई काट कर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद मृतक के भाई संजय द्वारा थाने पर अपने भांजे गौरव और राहुल के खिलाफ अमित की रंजीशन हत्या करने का अभियोग पंजीकृत कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण लेक्चर मैट्रियल से गला दबाकर होना पाया गया।


मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम अभियुक्त गण गौरव व राहुल को रविवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि मामा अमित बचपन से ही साथ रहता था जो हमारे परिवार का सदस्य था और शराब पीने का आदी था। मामा से पुरानी पारिवारिक विवाद और रंजिश के कारण हमारे द्वारा मामा अमित की हत्या करने का प्लान बनाया और हत्या कर दी।

bottom of page