top of page
  • Writer's pictureसंवाददाता

लूट के मोबाइल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार


देहरादून, सोशल टाइम्स। पुलिस ने बुधवार को मोबाईल चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।


पुलिस ने बताया कि अनुराग जयसवाल नाम युवक ने अपनी पत्नी के लक्ष्मण चौक इलाके से चोरों द्वारा मोबाईल छीन के भागने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।


जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आसपास के लगे कई सीसीटीवी कैमरा की वीडियो को चेक भी किया गया था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पार्क रोड स्थित मातावाला बाग के पिछले गेट के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में ईश्वर उर्फ माधव, अर्जुन सिंह उर्फ भुट्टा शामिल हैं। वहीं आकाश नामक आरोपी अभी फरार है।

bottom of page