एजेंसी
गौतम बुद्ध नगर से दो किशोरियां लापता

नोएडा, सोशल टाइम्स। जनपद गौतम बुद्ध नगर के दो थाना क्षेत्रों से दो किशोरियां लापता हैं। दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की सलारपुर कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी तीन दिन से लापता है। उसकी मां ने इस बाबत संजू नामक युवक पर उसे अगवा करने का आरोप लगाते हुए थाना सेक्टर 39 में मामला दर्ज कराया है।
प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अट्टा गांव में रहने वाली एक अन्य 16 वर्षीय किशोरी अपने घर से लापता है। किशोरी की मां ने थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कराया है और चंदन नामक युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।