संवाददाता
नोएडा: दो किशोरियां लापता

नोएडा, सोशल टाइम्स। जनपद के दो अलग-अलग सेक्टर से दो किशोरियों के लापता होने के मामले सामने आए हैं।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि निठारी गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि आकाश नामक युवक उसकी 17 वर्ष की बेटी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरे मामले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 104 में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी घर से लापता है। किशोरी के पिता ने इस बाबत थाना सेक्टर 39 में शिकायत दर्ज कराई है।